मुझे डर है कि
किसी रोज सूरज मांग लेगा
हिसाब अब तक कि अपनी तमाम रोशनी का
पहाड़ मांगेंगे हिसाब सारी बारिश का
हवाएं हमारे वजूद का
नदियाँ हमारी ज़िन्दगी का
और ज़िन्दगी मेरी सारी मुस्कुराहटों का।
मुझे डर है कि
जब हादसों कि फेहरिस्त में एक नाम मेरा भी होगा
ज़िन्दगी कि उथल पुथल में
कहीं खो जाने कि कोशिश में
तुम्हें भूलने कि कोशिशें नाकाम होंगी
मेरे चाहने वाले फ़िर भी हसेंगे मेरी नादानी पर
मैं गंभीरता का मुखौटा ओढ़ चुप रह लूँगा।
मुझे डर है
उस दिन मैं अकेला रह जाऊंगा
वो शायद मेरी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत दिन ना हो
मेरी तमाम नाकामियां जिनमे तुम भी एक हो,
मेरा मुंह चिढाती रहेंगी
मेरी आत्म-मुग्धता मेरा साथ छोड़ दे शायद
तब वो सारी यादें मुझे और भी उदास कर देंगी।
और तब
मेरी तमाम आशंकाएं सच हो जाएँगी
वो तमाम भूले रास्ते मेरा पता पूछेंगे
मेरा भींगा तकिया - मेरी लाल आंखों का सच उगल देगा
मैं डरता हूँ
इतना सब कुछ होने के बाद भी समय हमारे बीच कि दूरी बढ़ा देगा
जीवन का उत्साह ठंढा पड़ जाएगा
बुढापा तब सिर्फ़ उमर ही नहीं
ज़िन्दगी के बीत जाने का भी नाम होगा।
मैं सचमुच डरता हूँ।
1 टिप्पणी:
OVERWHELMED Indeed ! No words to describe the beauty of lines, emotions...Speechless
एक टिप्पणी भेजें