बुधवार, 30 सितंबर 2009

मेरे डर

मुझे डर है कि
किसी रोज सूरज मांग लेगा
हिसाब अब तक कि अपनी तमाम रोशनी का
पहाड़ मांगेंगे हिसाब सारी बारिश का
हवाएं हमारे वजूद का
नदियाँ हमारी ज़िन्दगी का
और ज़िन्दगी मेरी सारी मुस्कुराहटों का।

मुझे डर है कि
जब हादसों कि फेहरिस्त में एक नाम मेरा भी होगा
ज़िन्दगी कि उथल पुथल में
कहीं खो जाने कि कोशिश में
तुम्हें भूलने कि कोशिशें नाकाम होंगी
मेरे चाहने वाले फ़िर भी हसेंगे मेरी नादानी पर
मैं गंभीरता का मुखौटा ओढ़ चुप रह लूँगा।

मुझे डर है
उस दिन मैं अकेला रह जाऊंगा
वो शायद मेरी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत दिन ना हो
मेरी तमाम नाकामियां जिनमे तुम भी एक हो,
मेरा मुंह चिढाती रहेंगी
मेरी आत्म-मुग्धता मेरा साथ छोड़ दे शायद
तब वो सारी यादें मुझे और भी उदास कर देंगी।
और तब
मेरी तमाम आशंकाएं सच हो जाएँगी
वो तमाम भूले रास्ते मेरा पता पूछेंगे
मेरा भींगा तकिया - मेरी लाल आंखों का सच उगल देगा

मैं डरता हूँ
इतना सब कुछ होने के बाद भी समय हमारे बीच कि दूरी बढ़ा देगा
जीवन का उत्साह ठंढा पड़ जाएगा
बुढापा तब सिर्फ़ उमर ही नहीं
ज़िन्दगी के बीत जाने का भी नाम होगा।
मैं सचमुच डरता हूँ।


गुरुवार, 9 जुलाई 2009

एक कविता

तुम्हारा जाना
एक एहसास भर नहीं
तमाम संभावनाओं का व्यतिक्रम था

तुम्हारा होना
मेरी रिक्तता का आकलन ही नहीं
मेरी विवशता की सहमति भी है।
तुम्हारी गहरी आंखों से
मैं नजरें भले ही चुरा लूँ -
फ़िर भी डूबता चला जाता हूँ।

मेरे भाव शायद कभी प्रेषित ना हो पायें
मेरी मुस्कुराहटें हमेशा की तरह 'स्किन डीप' समझी जाए
मेरे स्वार्थ कभी भी छिपे ना रह पाए
फ़िर भी मेरा सच सिर्फ़ इतना ही तो नहीं।